सिद्धार्थनगर- दिनांक 21-10-2020
अवैध अफ़ीम 02.228 किग्रा0 के साथ तस्कर को पुलिस व SSB संयुक्त चेकिंग टीम ने दबोचा
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में कल दिनाँक 20-10-2020 को अपराह्न में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ, के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक श्री महेश सिंह, प्रभारी चौकी बढ़नी व ढेबरूआ पुलिस बल तथा एसएसबी0 व कस्टम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रचलित त्यौहार दुर्गा पूजा/दशहरा के परिप्रेक्ष्य में एसएसबी0 चेक पोस्ट पर पुलिस और SSB की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक तस्कर को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह नेपाल राष्ट्र से भारत में आते हुये चेकिंग टीम को चकमा देकर भागने का प्रयास कर रहा था । पुलिस व एसएसबी0 की संयुक्त चेकिंग टीम की सतर्कता से उसे पकड़ लिया गया । जिसके उपरान्त तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 02.228 किग्रा0 नाजायज़ अफीम एवं दो अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ । तस्कर के पास से बरामद अफ़ीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे तकरीबन एक करोड़ ग्यारह लाख रुपये आंकलन किया गया । जिसके पश्चात् ढेबरुआ पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 282/2020 धारा 8/22/23 NDPS Act के अन्तर्गत आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
01- लाल बहादुर खत्री पुत्र गोमे खत्री वार्ड नं. 08, बाफ़ी कोट थाना-मगमा जिला रुकुम, नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 35 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण -*
01- 02.228 किलोग्राम अफ़ीम अनुमानित कीमत तकरीबन एक करोड़ ग्यारह लाख रुपये ।
02- दो अदद मोबाइल फोन ।
*गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम-*
01- निरीक्षक सुनील कुमार, कस्टम टीम, बढ़नी ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।
02- उपनिरीक्षक महेश सिंह, प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- सह.उपनिरीक्षक संजय कुमार, एसएसबी0 बढ़नी, ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।
04- हे0का0 विजय यादव, चौकी बढ़नी, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- हे.कां0, महेश कुमार त्रिपाठी, एसएसबी0 बढ़नी, ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।
06- आरक्षी रमेश कुमार सिंह, चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
07- कांस्टेबल मुलायम कुमार, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
08- आरक्षी अनुज कुमार, एसएसबी0 बढ़नी, ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।
09- आरक्षी विक्रम बहादुर, एसएसबी0 बढ़नी, ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।
10- आरक्षी राजनाथ वर्मा, एसएसबी0 बढ़नी, ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।
11- का. आर. बी सिह, कस्टम टीम, बढ़नी, ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)