- सिद्धार्थनगर 23 जून 2020
आगामी त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विभिन्न क्षेत्र के लोगो के साथ पीस कमिटी की मीटिंग अम्बेडकर सभागार में हुई संपन्न
अगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के धर्म गुरूओं, कावंड सघों, पीस कमेटी के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ विकास भवन के अंबेडकर सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपस्थित धर्म गुरूओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोविड-19 एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये आगामी होने वाले त्योहारों को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार त्योहार मनाये जाये। उन्होेंने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के सोशल डिस्टेंसिग एवं भीड़ को नियन्त्रित करने के उद्देश्य से कावंड पर्व एवं सावन मास होने के कारण बडे-बडे धार्मिक कार्यक्रम होते रहते थे। लेकिन शासन ने कोरोना वायरस के वजह से जन मानस की भलाई के लिये कावड यात्रा स्थगित कर दी है। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान सभी धर्मों के धार्मिक गुरूओं ने काफी सहयोग किया है। सावन मास में कावड यात्रा लेकर इस वर्ष के सामूहिक कार्यक्रम जैसे जागरण, भण्डारा तथा पूजा आर्चना आदि सामुहिक रूप से न करने को कहा है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि विगत कई माहो से धार्मिक गुरूओं से वार्ता होती रही है। लाॅकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थलो को बन्द रखा तथा जिला प्रशासन का सभी धार्मिक गुरूओं ने सहयोग किया है। इसी प्रकार संक्रमण को रोकने के लिये मन्दिरोें में भीड़ नही होने दी जाये। इसका पूरा पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पहले से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति निकल रहे है। सरकार ने निर्णय लिया है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने से ही संक्रमण कम होगा।
उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्षों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पीस कमेटी की बैठके पूर्व में ही आयाजित कर ली गयी है तथा लोगो से अपील की गयी है कि दो गज दूरी, मास्क जरूरी का पालन अवश्य करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने सभी धर्म गुरूओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुये शासन के निर्देशों का कडाई से अपने स्तर से जनमानस में पालन कराये तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोगक करें। बैठक में उपस्थित धार्मिक गुरूओं ने भी जिलाधिकारी को शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का कडाई से पालन कराये जाने का अश्वासान दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, उपजिलाधिकारी बांसी शिवमूर्ति सिंह, डुमरियागंज त्रिभवन, इटवा विकास कश्यप, शोहरतगढ़ अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी, सम्बन्धित क्षेत्रो के थानाध्यक्ष एवं जनपद के विभिन्न मन्दिरो के धर्म गुरूओं आदि की उपस्थित रहीे।