ब्रेकिंग न्यूज़/हैप्पी रक्षाबंधन
दिनाँक-03-08-020
एक भाई के तरफ से तमाम बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
आज देशभर में भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
आज के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनसे दक्षिणा में अपनी रक्षा का वचन लेती हैं।
लंबे समयके बाद रक्षा बंधन एक विशेष संयोग पर मनाया जाएगा। इससे पहले हमने आपको बताया था कि रक्षा बंधन का ऐसा योग 558 वर्ष बाद बना है।
इससे पहले ऐसा योग सन् 1462 में बना था। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार का भाई-बहन का पवित्र पर्व बेहद खास होगा। इस वर्ष रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग बन रहा है।
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र यानी राखी बांधती हैं। वहीं, उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं।
इस बार लॉकडाउन और कोरोनावायरस के चलते कई भाई-बहन इस त्यौहार पर एक-साथ नहीं रह पाएंगे। ऐसे में कई लोगों को मैसेजेज से ही काम चलाना पड़ेगा। अगर आप भी अपने भाई-बहन से दूर हैं तो आप उन्हें ये मैसेजेज भेज सकते हैं। आप अपने भाई या बहन को फेसबुक, वॉट्सएप स्टेटस, मैसेज और एफबी मैसेंजर के जरिए शुभकामना का संदेश भेज सकते हैं। हम आपको यहां कुछ शुभकामना मैसेजेज की जानकारी दे रहे हैं जो आप अपने भाई-बहनों को भेज सकते हैं।
1- चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो बहना ये रक्षाबंधन का त्यौहार!!
2- साथ पले और साथ बढ़े हैं हम दोनों,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार!!
रक्षाबंधन 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं…!!
3- ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
4- रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई !
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई !!
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई !
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई…!!
5- राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाए।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर—)