Tue. Jun 17th, 2025

एबीवीपी के छात्र संगठन ने चीन सरकार का फूंका पुतला।

ब्रेकिंग न्यूज
सिद्धार्थनगर -18-06-020

बीवीपी के छात्र संगठन ने चीन सरकार का फूंका पुतला।

एबीवीपी के छात्र संगठन ने माँ भारती के वीर शहीद सपूतो के याद में हाथ में बैनर लेकर दी भावपूर्ण श्रधांजजलि।

हिंदुस्तान चीन बॉर्डर पर गलवान घाटी के पास धोखे से हिंदुस्तान के वीर जाँबाज सपूतों के साथ पीएलए के सैनिको ने कायराना हरकत का सबूत दिया है उसमे हमारे 20 माँ भारती के सपूत वीरगति को प्राप्त हो गए। उस घटना की पुरे देश विदेश में घोर निंदा हो रही है। हमारे वीर सैनिको का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।

एबीवीपी के छात्र संगठन ने चीन सरकार का फुंका पुतला।

चीन सरकार के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, और भारत के माँ भारती के वीर सपूतो के लिए लगा जिंदाबाद का नारा।

सिद्धार्थ तिराहे पर चीन सरकार का फूँका गया पुतला।

सदर एसडीएम, सदर सीओ , सदर sho रहे मौजूद।

सिद्धार्थनगर

Related Post