Fri. Jan 31st, 2025

कैम्पियरगंज के क्षेत्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने लगभग 10 करोड़ विकास कार्यो का किया शिलान्यास

गोरखपुर/कैम्पियरगंज

कैम्पियरगंज के क्षेत्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने लगभग 10 करोड़ विकास कार्यो का किया शिलान्यासblankU

आज कैम्पियरगंज रामचौरा में क्षेत्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के कर कमलों द्वारा लगभग10 करोड़ रुपये विकास कार्यो का शिलान्यास किये।
कैम्पियरगंज में कई जगहों सड़को का शिलान्यास किये ।सबसे जरूरी जो रहा वह सूरस कलान नाले पर पुल का शिलान्यास किया जो बहुत जरूरी एवं महत्वपूर्ण हैं ।बरसात के समय मे सभी लोगों को आने जाने में कठिनाई होती है।फतेह बहादुर सिंह ने कहा विकास कार्यो में कभी धन की कमी नही होगी।इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यायक प्रतिनिधि दिनेश, गणेश दत्त त्रिपाठी, शमशेर सिंह ,पिंटू सिंह ,राजेश सिंह,अजय गिरी,बंशीधर जायसवाल, राकेश कुमार पांडेय, नानकु सिंह,प्रधान रामचंदर चौरसिया,प्रधानपति पूर्णमासी,शुशील प्रताप सिंह bdc, विजय प्रकाश त्रिपाठी, राहुल सिंह,सूर्यलाल मौर्य,राजेंद्र त्रिपाठी, अजय सिंह,जितेंद्र कुमार प्रधानप्रतिनिधि अलेनाबाद,प्रधान दिलीप यादव,रामकिशुन यादव,राममिलन मौर्य,कन्हई लाल जयसवाल, अनिल कुमार मास्टर आदि ग्रामीण जनता सभी लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Post