सिद्धार्थनगर: 21 जुलाई 2025
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने छापा मारकर आजाद नगर, पथरा बाज़ार एवं पटेल नगर बांसी से 11 नमूना को संग्रहित किया
सिद्धार्थनगर: आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में आज दिनांक 21/07/25 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।, सिद्धार्थनगर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापा मारकर आजाद नगर, पथरा बाज़ार एवं पटेल नगर बांसी से 02 घी, 02 लाल मिर्च पाउडर, 01 काली मिर्च पाउडर, 02 काला नमक, 02 सेंधा नमक, 01 सौंफ, 01 दाल चीनी का नमूना इस प्रकार कुल 11 नमूना संग्रहित किया। नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा हैं। खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने, मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न करने के लिये निर्देश दिया गया।
उपरोक्त छापेमारी के दौरान टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-आर.एल. यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश, नीरज कुमार चौधरी, रंजन कुमार श्रीवास्तव एवं हीरा लाल सम्मिलित रहे।

