Thu. Nov 13th, 2025

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों में की छापेमारी,खाद्य पदार्थों की जांच के लिए भरे 16 सैंपल

सिद्धार्थनगर: 27 जून 2025

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों में की छापेमारी,खाद्य पदार्थों की जांच के लिए भरे 16 सैंपल

सिद्धार्थनगर – खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार शाम को बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने कई इलाकों में छापेमारी कर 16 खाद्य नमूने एकत्र किए। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ और जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त खाद्य आर. एल. यादव के निर्देशन में टीम ने राप्ती नगर बांसी, भीमापार, तेतरी बाजार, सनई चौराहा, कलेक्ट्रेट गेट और मधुकरपुर, नौगढ़ में छापेमारी की। टीम ने 2 सरसों तेल, 5 रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, 1 पॉमोलिन ऑयल, 1 मूंगफली तेल, 6 इस्तेमाल किया हुआ रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और 1 कॉफी का नमूना लिया। सभी नमूने जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने और मिलावटी खाद्य पदार्थ व खुले मसाले न बेचने के निर्देश दिए गए। इस कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश, हीरा लाल और नीरज कुमार चौधरी शामिल थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *