Wed. Jan 15th, 2025

जल है तो कल है* मुख्यमंत्री जी कल दिनांक:22,जुलाई 2020 (बुधवार) पूर्वान्ह 10:00 बजे, भूजल सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा करेंगे।

ब्रेकिंग न्यूज़/उत्तरप्रदेश
लखनऊ-21-07-020

*सादर सूचना प्रेषित*

*जल है तो कल है*
मुख्यमंत्री जी कल दिनांक:22,जुलाई 2020 (बुधवार) पूर्वान्ह 10:00 बजे, भूजल सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा करेंगे।

blank
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल दिनांक:22,जुलाई 2020 (बुधवार) पूर्वान्ह 10:00 बजे, भूजल सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा करेंगे।
स्थान-5 कालिदास मार्ग, लखनऊ।
इस कार्यक्रम का 1-ANI
2-DOORDARSHAN
3-INFORMATION द्वारा किया जाएगा आप सभी पत्रकार बंधु कार्यक्रम का फुटेज
1-ए0एन0आई0 2-दूरदर्शन से लेने का कष्ट करें।
*नोट-* सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिष्चित करना अनिवार्य है।
*सादर सूचनार्थ प्रेषित*

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464