Thu. Nov 13th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

सिद्धार्थनगर 31 जुलाई 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

सिद्धार्थनगर: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की उपस्थिति में सिद्धार्थ सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा 19.06.2025 को हुई बैठक के अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने विद्यालय के वाहनो के फिटनेस की जांच कराने का निर्देश दिया तथा यह भी निर्देश दिया कि बिना पंजीकरण कोई भी वाहन नही चलना चाहिए। इसके साथ ही बिना फिटनेस बाहन नही चलना चाहिए। बिना फिटनेस की बसों को बन्द करने का निर्देश दिया। बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा परमिट का उल्लघंन करने पर वाहन चलाने वालो पर कड़ी कार्यवाई करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि ओवर लोडिंग गाड़ियों नहीं चलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओ के अधिशासी अभियन्ता/ प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे गिट्टी व अन्य सामग्री नही पड़ा होना चाहिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग और एन.एच.आई. को निर्देश दिया कि ब्लैक स्पाट को चिन्हित कर साइन बोर्ड लगवाने तथा गति सीमा का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही संकेतक बोर्ड की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। सभी वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगवाने का निर्देश दिया। एन.एच. व अधिक चलने वाली सड़को के किनारे के विद्यालयों में यातायात के बारे में लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्यक लगाये, तीन सवारी न चले, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिद्धार्थनगर को सड़क किनारे लगे होर्डिंग को हटवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा अगली बैठक की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु एवं घायलों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, ए0आर0टी0ओ0 सुश्री प्रियवंदा सिंह, अधिशासी लो0नि0वि0 इटवा आशीष भारद्वाज, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *