सिद्धार्थनगर 03 अगस्त 2021
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान केन्द्र का किया गया निरीक्षण….
News 17 india.in-03/08/2021
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अन्तर्गत आज जनपद के समस्त विकास खण्डों में चिन्हित टीकाकरण केन्द्रो पर टीका लगाया गया, जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा हेल्थ एण्ड वेयरनेस सेन्टर, विकास खण्ड उसका बाजार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोगिया में बने टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आम जनमानस को बताया कि आप लोग कोरोना से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवाये। यदि किसी का टीका आज नही लग पाता है तो टीकाकरण क्रमशः चलता रहेगा। जिलाधिकारी ने ए0एन0एम0 को निर्देश दिया कि टीका लगने के बाद उन्हे आवश्यक दवाये भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले कोविड का टीका लगवाये,निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त डा0 अनार सिंह धाकड़, तथा अन्य संबधित उपस्थित थे।