Tue. Jun 17th, 2025

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा बांसी-पनघटिया बन्धे का किया गया निरीक्षण/ संबंधित को बन्धोे की सतत निगरानी करने के दिये निर्देश

सिद्धार्थनगर 02 सितम्बर 2021

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा बांसी-पनघटिया बन्धे का किया गया निरीक्षण/ संबंधित को बन्धोे की सतत निगरानी करने के दिये निर्देश

न्यूज़17 इंडिया एडीटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा

सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा बांसी-पनघटिया 0 से 16 कि0मी0 तक बन्धे का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट बांसी जगप्रवेश, क्षेत्राधिकारी बांसी अरूण चन्द्र उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड, सिद्धार्थनगर को निर्देश दिया कि बन्धोे की सतत निगरानी करते रहे,

बन्धो को सुरक्षित रखे यदि कही भी किसी भी प्रकार समस्या हो तो तत्काल उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया।

Related Post