Thu. Apr 24th, 2025

थाना इटवा पुलिस ने हत्या के वांछित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सिद्धार्थनगर
दिनांक 18-06-2020

थाना इटवा पुलिस ने हत्या के वांछित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजाblank

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर* द्वारा “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन में सतेन्द्र कुँवर प्रभारी निरीक्षक थाना इटवा के नेतृत्व में आज दिनांक 18.06.2020 को मु0अ0सं0 96/20 धारा 304/308/323/504/188 भादवि0 व 03 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत थाना इटवा में वांछित 04 अभियुक्तों को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी नि0 इटवा सत्येन्द्र कुंवर व थाना इटवा पुलिस बल द्वारा सेमरी बाजार से गिरफ्तार कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*-
01- राघव पुत्र रामकिशोर ग्राम सिकरी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- रंजीत पुत्र शिवदीन, ग्राम सिकरी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- प्रदीप उर्फ सूलन पुत्र शिवदीन, ग्राम सिकरी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- रामसुमेर पुत्र कोदई ग्राम सिकरी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण* –
01- प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुंवर, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उ0नि0 अनिल कुमार थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
03- मु0 आरक्षी विजय यादव थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
04- आरक्षी प्रमोद यादव थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- आरक्षी सूरज मौर्या थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post