Wed. Jan 8th, 2025

थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर से 08 अभियुक्तों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया|

*प्रेस नोटः- 27.05.2020*
*थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर से 08 अभियुक्तों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया|*
*श्री विजल ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्धblankचलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व श्री महेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन व श्री महेन्द्र चौहान, थानाध्यक्ष पथरा बाजार के नेतृत्व में आज दिनांक 27/05/2020 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 33/2020 धारा 342/504/188/269/270 भा.द.वि. व 3 महामारी अधिनियम व 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम व अन्य संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
01. फैजान अहमद पुत्र अब्दुल वारी साकिन ग्राम थुम्हवा थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
02. झिनकान उर्फ मसहूर आलम पुत्र सफातुल्लाह साकिन ग्राम थुम्हवा थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
03. सलाम चौधरी पुत्र मुस्तकीम साकिन ग्राम थुम्हवा थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
04. अब्दुल हक पुत्र मो0 अदील साकिन ग्राम थुम्हवा थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
05. उबैदुल्लाह पुत्र अतीकुल्लाह साकिन ग्राम थुम्हवा थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
06.गुफरान अली पुत्र अब्दुल वारी साकिन ग्राम थुम्हवा थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
07. मो0 युसुफ पुत्र अब्दुल रऊफ साकिन ग्राम थुम्हवा थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
08. इस्तियाक अहमद पुत्र मो0 रजा साकिन ग्राम थुम्हवा थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
01. श्री महेन्द्र चौहान, थानाध्यक्ष पथरा बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर |
02. उ0नि0 श्री वकील यादव थाना पथरा बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर |
03. हे0का0 राजेन्द्र यादव थाना पथरा बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर |
04. का0 महेन्द्र मौर्या थाना पथरा बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर |
05.का0 अविनाश वर्मा थाना पथरा बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर |

Related Post