सिद्धार्थनगर-दिनांक 16-09-2020
थाना शोहरतगढ़ पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण मे व राम अशीष यादव प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 16.09.2020 को समय 13.10 बजे उ.नि. सूर्यप्रकाश सिंह द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु.अ.सं. 243/20 धारा 186/189/323/332/353/504/506 भादवि0 व 07 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गण द्वारा दिनांक 15.9.2020 को इवेन्ट संख्या 5228 पर गये पीआरवी0 3573 के का0 आमिर अली व होगा0 विजय प्रकाश मिश्रा के कार्यो मे बाधा डालने, गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए मारना पीटना व आस पास के लोगो मे भय का माहौल उत्पन्न करने के विरुद्ध अभियुक्त गणो को गनेशपुर तिराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
1. मोहम्मद नसीर पुत्र अनवर निवासी ग्राम पिपरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. मोहम्मद वसीर पुत्र अनवर निवासी ग्राम पिपरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. शहजाद पुत्र नसीबुल्लाह निवासी ग्राम पिपरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर .
4. पंकज सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह निवासी ग्राम पिपरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1. उ.नि. सूर्यप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. हे.का. राजेन्द्र यादव चौकी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. का. सन्दीप यादव चौकी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)