सिद्धार्थनगर/दिनांक 08 मई 2024
दहेज हत्या के वाँछित आरोपी अभियुक्त को थाना खेसरहा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन सतीश चन्द्र पांडेय क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08.06.2024 को रवीन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 96/2024 धारा 498ए,304बी,201 भादवि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बिपिन कुमार चतुर्वेदी पुत्र रामजी साकिन टिकुईया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को मरवटिया नहर पुलिया से थाना खेसरहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना खेसरहा,हे0का0 शोभनाथ थाना खेसरहा,