Tue. Mar 25th, 2025

दो दिन में दो हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग ,भेजे गए होम कोरटाईन सेँटर

*महराजगंज*
*आनन्दनगर ब्यूरो*

*दो दिन में दो हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग ,भेजे गए होम कोरटाईन सेँटरblank*

कोविड 19 महामारी से दूसरे राज्यों मे फँसे प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है।नावेल कोरोना वायरस महामारी से भयभीत होकर विभिन्न शहरों से पैदल,रेलवे,रोडवेज के बसो से प्रति दिन दिहाड़ी मजदूर जनपद महराजगंज के फरेन्दा तहसील मुख्यालय पर स्थित सेठ आनन्दराम जयपुरिया इण्टर कालेज पहुंच रहे है ।आश्रय केंद्र पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा की जाँच टीम पहुंच कर प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं और उन लोगों को एसडीएम फरेन्दा राजेश जयसवाल ने बताया कि स्थानीय थाने के सहयोग से प्राइवेट वाहनों व रोडवेज की बसो से विभिन्न व्लाको के होम कोरटाईन सेँटर पर पहुँचाया जा रहा है। इसी दौरान थर्मल जाँच टीम व स्वास्थ्य विभाग की जाँच टीम ने बताया कि सुबह से शाम तक हमारी टीम अपने व अपने परिवार की परवाह न करते हुए आज लगभग दो माह से अधिक हो रहा है हम लोग इस बीमारी से जँग लड रहे हैं और विभिन्न शहरों से आये हुए मजदूरो की थर्मल स्क्रीनिंग करने में टीम लगी हुई हैं।इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि 22मार्च से जनता कफर्यू लगने से लेकर आज तक सर्किल के थानों के साथ रात दिन चलकर इस वैश्विक महामारी से जंग लडते हुए लोगों को सख्ती के साथ लाकडाउन का पालन करवाया जा रहा है और इस महामारी से बचाने के लिए हर तरह के सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।किसी भी तरह की असुविधा व दिक्कत लोगों को नहीं होने दिया जा रहा है। इसी क्रम में मे अन्य समाज सेवी लोग पहुंच कर रह रहे प्रवासी मजदूरों का सहयोग कर रहे हैं। इसी तरह बाबा जयगुरुदेव की टीम सेवा भाव से जुडकर लोगो को भोजन करवा रही है।उन्होंने बताया कि मेरे नगर में रह रहे कोरेंटाईन सेँटरो पर किसी भी मजदूर को किसी तरह की असुविधा नहीं होने पायेगी।समय समय पर उपजिलाधिकारी फरेन्दा थर्मल स्क्रीनिंग व नाश्ता भोजन इत्यादि का व्यवस्था का देखरेख कर रहे हैं।प्रवासी मजदूरों मे नगरपँचायत अध्यक्ष फरेन्दा राजेश जयसवाल ने नाश्ता पानी का वितरण किया।इस दौरान सीएचसी अधिक्षक आनन्दनगर डॉक्टर हीरालाल नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट नरेश चँद ,नायब तहसीलदार फरेन्दा, एसीओ चकबंदी विनोद कुमार मिश्र,अधिशासी अधिकारी अवधप्रकाश सिंह डॉक्टर विशाल चतुर्वेदी डॉक्टर आसमा तवस्सुम,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अँजनी सिँह, लालजी तिवारी केशव शुक्ल वथानाध्यक्ष फरेन्दा, सहित अन्य कर्मचारी ड्यूटी पर चौबीस घंटे मुस्तैद हैं थर्मल स्क्रीनिंग सेँटर पर जनपद महराजगंज के जिम्मेदार अधिकारी थर्मल स्क्रीन की जानकारी समय समय से ले रहे हैं और यह भी कहा थर्मल स्क्रीनिंग मे किसी प्रकार की दिक्कत आती हैं तो अवगत कराये।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464