Sat. Jan 18th, 2025

नशा मुक्त भारत अभियान के संबध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक हुई सम्पन्न

सिद्धार्थनगर 18 सितम्बर 2020

नशा मुक्त भारत अभियान के संबध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक हुई सम्पन्नblank blank

नशा मुक्त भारत अभियान के संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि सयुंक्त सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रदेशों के 272 जनपदों का चयन किया गया है। भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से, युवाओं को सहकर्मी नेतृत्व वाले सामुदायिक हस्तक्षेप का नेतृत्व करने और समुदाय में असुरक्षित किशोरों और युवाओं के लिए विशेष रूप से प्रारंभिक रोकथाम शिक्षा को लागू करने के लिए सहकर्मी शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम समुदाय में पहचान किए गए ड्रग आश्रितों के लिए परामर्श, उपचार और पुनर्वास सेवाओं के लिए रेफरल और लिंकेज भी प्रदान करेगा। शिक्षण संस्थाओं के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट इत्यादि के विक्रय पर कड़ाई से प्रतिबन्ध लगाया जाये। जिला नशा मुक्त भारत अभियान एवं उनके कार्यान्वयन के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया।

उक्त बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी नौगढ़, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464