सिद्धार्थदिनांक 14.09.2020
पत्नी से नाराज व्यक्ति कोपरिवार के साथ बैठाकर आपसी विवाद को समाधान कराया
आज दिनांक 14 .09.2020 को ग्राम थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर निवासी संजय साहनी पुत्र फूलचंद साहनी उम्र करीब 30 वर्ष अपनी पत्नी से किसी बात पर नाराज होकर शराब पीकर बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस एवं थाने की पुलिस तथा शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बांसी एवं बिजली विभाग के अधिकारीगण मौके पर पहुंचकर बिजली के टावर पर चढ़े संजय साहनी को समझा-बुझाकर उनकी जो भी समस्या है उसका निराकरण कराने का आश्वासन देकर टावर से सकुशल उतारा गया एवं उनके परिवार एवं बच्चों के साथ बैठकर उनके आपसी विवाद का समाधान कराया गया |
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)