Fri. Aug 30th, 2024

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त थानों/पुलिस लाइन्स/पुलिस कार्यालय पर कोविड केयर हेल्प-डेस्क स्थापित कराने हेतु किया गया निर्देशित

दिनांक 27-06- 2020

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त थानों/पुलिस लाइन्स/पुलिस कार्यालय पर कोविड केयर हेल्प-डेस्क स्थापित कराने हेतु किया गया निर्देशितblank blank blank blank

विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त थानों/पुलिस लाइन्स/पुलिस कार्यालय पर कोविड केयर हेल्प-डेस्क स्थापित कराने हेतु निर्देशित किया गया है, जहां पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यरत पुलिसकर्मियों एवं आगन्तुकों की कोविड संक्रमण हेतु स्क्रीनिंग की जाती है । इसके अतिरिक्त पोस्टर/बैनर के माध्यम से कोरोना संक्रमण के लक्षण एवं बचाव हेतु आम जनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है ।

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* कोविड केयर हेल्प-डेस्क स्थापित करने के कदम से जनता द्वारा इसका खुले दिल से सराहना की जा रही है और पुलिसकर्मियों को कोरोना फ्रन्ट लाईन वारियर्स के रूप में देखकर जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कई गुना बढ़ा है ।

Related Post