लखनऊ:- 11 जून 2025
प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन के0के0 पांडे ने वृक्षारोपण के संबंध में मुख्यमंत्री उ0प्र0 को सौंपा 09 सूत्रीय ज्ञापन
लखनऊ:- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने मुख्यमंत्री
मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को पत्र लिखकर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिये सादर निवेदन किया है कि बृक्षारोपण के सम्बन्ध में निम्न 09 सूत्रीय ज्ञापन आपकी सेवा में प्रस्तुत कर रहा है। कृपया स्वीकार कर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को आदेशित करने की कृपा करें।
01) देशी किस्म के वृक्ष विलुप्त हो रहे है। अतः देशी आम, जामुन, सीसम,बेल,महुआ, खिरनी आदि के पौधे उपलब्ध कराये जाये, ताकि ग्रामीणों को आसानी से पौधे उपलब्ध हो सकें।
02) उपलब्ध कराये गये सभी पौधों की लम्बाई 07फीट कि हो। बकरियाँ था अन्य जानवर पौधो को नुक्सान न पहुंचा सकें ताकि पौधे जीवित रह सकें।
03) वृक्षारोपण कराए जा रहे सभी पौधों के लिये ट्रीगाईस उपलब्ध कराये जायें जिससे पौधे सुराक्षित रह सकें।
04) यदि अच्छी किस्म के देशी फलदार पौधे 07 फीट तक लंबाई के पौधे ही पौधरोपण कराए जाएं,वन विभाग में उपलब्ध न हो सके, तो प्राइवेट नर्सरियों से खरीदने हेतु पर्याप्त धन राशि उपलब्ध कराई जाये। ताकि उचित वृक्षारोपण हो सके।
05) सभी पौधों के लिये अनिवार्य रूप से ट्रोगार्डस उपलब्ध कराये जाये, जिससे वे सुराक्षत रह सके। इसके साथ हो सिचाई सुरक्षा आदि को उचित व्यवस्था की जाये।
06) पौधों के उचित संवर्धन हेतु मृदा परीक्षण, कीटनाशक एवं – कंपोस्ट खाद आदि की समुचित व्यवस्था की जाये ।
07) जनपदों के समस्त स्कूलो, कालेजो, महाविधालयों महा व सरकारी -कायूलियों के परिसरों बाउन्ड्री के अन्दर देशी फलदार वृक्ष लगाये जाये।
08) नदियों के तटबंधों,छोटी नहरों,तथा माइनर नहरों,अमृत सरोवर के तालाबों के किनारे देशी फलदार वृक्ष लगाये जाये।
09) नेशनल हाईवेज, तथा एक्सप्रेस वेज के निर्माण के दौरान कराए गये वृक्षों की क्षतिपूर्ति देशी फलदार वृक्षों से कराई जाये।
आपसे सादर आग्रह पूर्वक निवेदन है, कि कृपया उपरोक्त 09 सूत्रीय ज्ञापन को स्वीकार कर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को आदेशित करने की कृपा करें।
नोट: कृपया कृत कार्यवाही से पत्र द्वारा संगठन को भी अवगत कराने की कृपा करे।
भवदीय: कौशल किशोर पाडेय प्रदेश अध्यक्ष,ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश।

