लखनऊ: दिनांक 12 जून 2025
प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन कौशल किशोर पांडे ने मनरेगा भुगतान व ग्राम प्रधानों की सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ से पत्र लिखकर मांग किया है कि उत्तर प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों के मनरेगा के पक्के कामों के भुगतान कराने तथा आगे के कराए जा रहे कार्यों के तत्काल नियमित भुगतान कराते रहने की व्यवस्था की जाए।
विषय:- मनरेगा के पक्के कामों के भुगतान काफी समय से लंबित है! कृपया शीघ्राति-शीघ्र भुगतान कराने की कृपा करे।
प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन कौशल किशोर पांडे ने अनुरोध किया है कि कृपया संज्ञान लेने की कृपा करे,क्योंकि कोविड महामारी काल आदि के कारण अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। समय कम बचा है काम अधिक है। अतः मनरेगा के कच्चे पक्के कामों के नियमित भुगतान कराते रहने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने की कृपा करें। ताकि जन हित में’ अधिक से अधिक विकास कार्य किये जा सकें।
कोविड काल की वजह से तथा कायाकल्प योजना तथा धनराशियों के कटौती आदि के कारण ग्राम सभाओ पूरी तरह से विकास नहीं हो पाया है। कृपया अब समय कम है। अपेक्षायें बहुत है।
अतः आप से सादर जनुरोध है कि अब शीघ्रातिशीघ्र केन्द्रीय व राज्य वित्ल की कटौतियों समाप्त कर ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान करने हेतु धन भिजवाने की कृपा करे। ताकि युद्ध स्तर पर कार्य कराये जा सके। कृपया 12000 छोटी पंचायतों को भी अतिरिक्त धन प्रदान कराने की कृपा करे।
प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में लिखकर अनुरोध किया है कि ग्राम प्रधानों की शिकायत केवल स्थानीय निवासी द्वारा हलफनामें के आधार पर हो स्वीकार करने हेतु आदेश जारी किया जाए।क्योंकि ग्राम प्रधानों की शिकायतें वे लोग भी करने लगते है। जिनका उस ग्राम सभा से कुछ लेना देना नहीं है। महोदय और भी तमाम माध्यमों से ग्राम प्रधानों की शिकायतें होती रहती है। जिससे -प्रशासन का “अनावश्यक अमूल्य समय, नष्ट होता है। जिसके कारण सम्बन्धित ग्राम सभा का विकास कार्य पूरी तरह से बाधित होता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिखकर मांग किया है कि ग्राम प्रधान की ‘शिकायत केवल और केवल उसी ग्राम सभा के निवासी द्वारा हलफनामें पर की गयी हो तो ही उसे स्वीकार किया जाये। तथा संबंधित शिकायतकर्ता द्वारा फर्जी पाये जाने पर शिकायत कर्ता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही करने हेतु आदेश जारी करने कृपा करे।
प्रदेश अध्यक्ष ने सादर निवेदन किया है कि उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों में आगामी चुनाव अब निकट है। अतः गाँव-गली में अभी से ही चुनावी सरगर्मियों तेज होने लगी है। चुनावी रंजिश व प्रतिद्वन्दिता के चलते चहल-पहल तेज होने लगी है,ऐसे में ग्राम प्रधानों व उनके परिवारजनो की ” सुरक्षा व्यवस्था “अति आवश्यक हो गयी है। एकाध हत्या की घटना भी प्रकाश में आई है। ग्राम प्रधानों व उनके परिवारजनों की जानमाल की सघन सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना व चौकी प्रभारियों को अलर्ट करने के आदेश देने की कृपा करें।
महोदय कृपया कत कार्यवाही से संगठन को भी अवगत कराने की कृपा करे।
भवदीय:-कौशल किशोर पांडे प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश।

