Tue. Jan 7th, 2025

फरेंदा :- जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों से होता है गांव का सर्वांगीण विकास…फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह….

फरेंदा :- जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों से होता है गांव का सर्वांगीण विकास…फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह….

blank blank

 

News 17 india. in -July 30, 2021

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा फरेंदा तहसील के फरेंदा,बृजमनगंज व धानी ब्लाक परिसर में शुक्रवार को नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों,ग्राम प्रधानो व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गयी।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।पात्र व्यक्तियों को आवास, पेंशन व सरकार की स्वच्छता मिशन के अंतर्गत लोगों को शौचालय उपलब्ध कराकर जागरूक किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य करें। जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि ही करते हैं गांव का विकास जिससे जनता का सरकार पर भरोसा बनी रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बजरंग बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत आनन्दनगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पांडेय, संचालन भाजपा मंडल कोल्हुई अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने किया।

उपरोक्त समारोह में बृजमनगंज ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव एवं प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर संयुक्त रूप से सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर फरेंदा,बृजमनगंज व धानी ब्लाक के सभी जनप्रतिनिधयों एवं भाजपा कार्यकर्ताओ व मीडिया के प्रतिनिधियों को फूलमाला पहनाकर/अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बजरंग बहादुर सिंह के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया।सम्मान समारोह में ब्लाक क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य,प्रधान गण व बीडीसी सहित भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Post