प्रतापगढ़/उत्तरप्रदेश
- मंत्रियों को परामर्श देने वाली 30 स्थायी समितियों में एमएलसी कुoअक्षय प्रताप सिंह गोपाल किये गये नामित
मंत्रियों को परामर्श देने वाली 30 स्थायी समितियों में एमएलसी कु० अक्षय प्रताप सिंह गोपाल किये गये नामित।विधान परिषद के सभापति ने समितियों के सदस्यों के नामों को किया जारी। क्षेत्रीय विकास स्थायी समिति में गोपाल जी के साथ 4 अन्य लोग किये गए शामिल। जनसत्ता दल लोक तांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव है एमएलसी गोपाल जी। क्षेत्रीय विकास समिति के सदस्य बनाये जाने पर जनसत्ता दल के कार्यकर्तायों ने जताया हर्ष।