महराजगंज-12-07-020
सीएमओ ऑफिस
महराजगंज सीएमओ ऑफिस में बी.ए.एम.एस/बी.यू.एम.एस प्राइवेट चिकित्सको की कोविड 19 की ट्रेनिंग सम्पन्न
आज सीएमओ ऑफिस जनपद महराजगंज में बीएएमएस,बीयूएमएस प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सको की कोविड 19 इवेंशन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल का प्रशिक्षण जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ0 आर पी राय एवँ डॉ0ए वी त्रिपाठी द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि मरीज को कैसे उपचारित किया जाये, प्रत्येक क्लीनिक/हॉस्पिटल पर कोविड हेल्प डेस्क जरूर बनाया जाये,जिससे सर्दी, जुखाम,बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाये,और उन्हें तुरन्त हायर सेंटर पर भेज दिया जाये।
प्रशिक्षक डॉ0 आर पी राय,डॉ0 ए वी त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक चिकित्सकों को अपने एवँ अपने सहयोगी कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए मरीजो का भी उपचार करना है
ट्रेनिग लेने में जनपद नीमा अध्यक्ष डॉ0 एस के वर्मा,डॉ0 राजीव मद्धेशिया,डॉ0 राज पाण्डेय,डॉ0 के डी पाण्डेय डॉ0 जैनुल आबिदीन एवँ अन्य चिकित्सक गण उपस्थित रहे