सिद्धार्थनगर 11 जून 2020
खुनियांव ब्लॉक
मुख्य विकाश अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा विकाश खण्ड खुनियांव परिसर में स्थापित विभिन्न कार्यालयों का किया निरिक्षण
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा विकास खंड खुनियांव परिसर में स्थापित एडीओ पंचायत कार्यालय, एनआरएलएम व मनरेगा प्रकोष्ठ, एवं खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गैराज में पुरानी सामग्रियां रखी गई थी, निरीक्षण में पंचायत कार्यालय में रख-रखाव सही नही पाया गया। विकाश खण्ड परिसर की बाउंड्री वाल टूटी हुई मिली, चतुर्थ श्रेणी आवास जर्जर अवस्था में पाया गया, कंप्यूटर कक्ष में पुराने अभिलेख रखे पाये गये। विकासखंड में मनरेगा योजना के अंतर्गत पत्रावली सही ढंग से नहीं मिली। विभिन्न परियोजनाओं का ढंग से फोटोग्राफ नहीं मिले थे।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा खंड विकास अधिकारी का सीयूजी नंबर बंद मिलने पर उसे 02 दिन में चालू करने का निर्देश दिया गया। जिले से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सही ढंग से न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल अनुपालन भिजवाने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी को उक्त कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया।