Wed. Feb 12th, 2025

यादव सेना संगठन ने महामहिम राज्यपाल उत्तरप्रदेश के नाम जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

समाचार प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आधारित।
सिद्धार्थनगर 12/06/020

यादव सेना संगठन ने महामहिम राज्यपाल उत्तरप्रदेश के नाम जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापनblank blank

यादव सेना के लेटर पैड पर संगठन के लोगो ने महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को रामु विश्वकर्मा प्रकरण को लेकर एक ज्ञापन दिया है।जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम रीवां निवासी रामु विश्वकर्मा पुत्र गंगाराम विश्वकर्मा की तबीयत 08/06/020 को ख़राब हुआ था। वह अपने घर से जिला अस्पताल में परिजनों के साथ पहुंचा।लेकिन 3 घंटे तक अस्पताल में किसी भी डॉ0 ने उसे भर्ती नही किया। पीड़ित रोता विलखता दर्द से कराह रहा था लेकिन उसकी बात को किसी ने नही सुना।पूरा प्रकरण का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर उसे भर्ती किया गया।बस कुछ समय बाद ही उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उस पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक रामु के दो छोटे बच्चे हैं।

ऐसे में यादव सेना संगठन निम्न मांग एवम कार्यवाही की अपील करती है।
यादव सेना संगठन के द्वारा जो मांग की गई है उसका पूरा विवरण उनके प्रेस विज्ञप्ति में दर्शाया गया है

Related Post