Wed. Feb 5th, 2025

राज्य महिला आयोग सदस्या द्वारा मिशन शक्ति फेज 3.0 के अन्तर्गत महिलाओ से संबधित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओ की दी जानकारी..

सिद्धार्थनगर 01 सितम्बर 2021

राज्य महिला आयोग सदस्या द्वारा मिशन शक्ति फेज 3.0 के अन्तर्गत महिलाओ से संबधित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओ की दी जानकारी..blank blank blank

न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा

मिशन शक्ति फेज 3.0 के अन्तर्गत महिलाओ से संबधित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओ विषयक जागरूकता शिविर में राज्य महिला आयोग सदस्या उ0प्र0 श्रीमती इन्द्रवास सिंह की उपस्थिति में रेस्ट हाउस, लोक निर्माण विभाग, जेल रोड, सिद्धार्थनगर में सम्पन्न हुआ। उक्त शिविर के माध्यम से आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डेन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान, बाल सेवा योजना, सामूहिक विवाह, पेंशन तथा अन्य योजनाओ के बारे में उपस्थित लाभार्थियों को जानकारी दी गयी।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जनपद में लाभार्थियो को अधिक से अधिक पंजीकरण हो सके तथा प्रथम बार गर्भवती एवं धात्री माताओं को अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ मिल सके इस हेतु जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का शुभारंभ राज्य महिला आयोग सदस्या उ0प्र0 श्रीमती इन्द्रवास सिंह जी द्वारा गर्भवती महिलाओं को फल वितरित कर किया गया।

राज्य महिला आयोग सदस्या
उ0प्र0 श्रीमती इन्द्रवास सिंह द्वारा उपस्थित समस्त लाभार्थियों को इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने पोषण के लिए सभी को ध्यान देने को कहा तथा समस्त टीके लगवाने हेतु अपील किया गया, जिससे जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ रहे तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाली समस्त योजना का लाभ भी मिल सके। इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक वर्तिका द्वारा जनपद की अब तक की प्रगति के बारे में बताया गया कि अभी तक कुल 63530 लाभार्थियों के सापेक्ष 51151 (लगभग 80 प्रतिशत) लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका है , जिसके सापेक्ष कुल 19 करोड़ 41 लाख 17 हजार रुपये का लाभ लाभार्थियों को मिल चुका है। प्रदीप भारती जिला कार्यक्रम सहायक द्वारा पूरे सप्ताह के लक्ष्य एवं गतिविधियों के बारे में बताया गया कि इस सप्ताह में पूरे जनपद का लक्ष्य कुल 9800 रखा गया है। प्रत्येक दिवस पर विभिन्न गतिविधिया भी की जानी है जैसे उद्घाटन के उपरांत ब्लॉक स्तर पर बैठक जागरूकता अभियान, अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण सहित सप्ताह के अंतिम दिवस पर विशेष योगदान एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं / कर्मचारियों एवं ब्लॉक को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग सदस्या उ0प्र0 श्रीमती इन्द्रवास सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम में उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर जी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, आयुष्मान भारत जिला सूचना तंत्र प्रबंधक प्रत्यूष दुबे, आकाश मिश्र जिला कार्यक्रम अधिकारी, थानाध्यक्ष महिला थाना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post