Thu. Jan 16th, 2025

लापता लड़की (उम्र 20 वर्ष) की गुमशुदगी लिखे जाने के 03 घण्टे के अन्दर बरामद किया गया

*प्रेस नोट दिनांक-05.06.2020*

*लापता लड़की (उम्र 20 वर्ष) की गुमशुदगी लिखे जाने के 03 घण्टे के अन्दर बरामद किया गया ।*

थाना जोगिया उदयपुर के ग्राम कड़जहवा से एक महिला थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर पर एक लिखित प्रार्थना-पत्र दी कि उनकी लड़की (उम्र 20 वर्ष) जो दिनांक 02.06.2020 को समय 22:00 बजे घर से निकली थी, अभी तक वापस नही आय़ी । प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना जोगिया उदयपुर पर दिनांक 04-06-2020 को गुमशुदगी दर्ज किया गया ।
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा अंजनी कुमार राय थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर को गुमशुदा लड़की को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के घटना में तत्काल कार्यवाही करते हुए 03 घण्टे के अन्दर लड़की को सकुशल बरामद किया गया । पुलिस द्वारा की गई तत्परता व कार्यवाही से जनता के बीच पुलिस की भूरि-भूरि सराहना की गई ।

Related Post