Sun. Jan 5th, 2025

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत नामांकन के पांचवेे दिन बिके 08पर्चे.

blank

सिद्धार्थनगर 03 मई 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत नामांकन के पांचवेे दिन बिके 08पर्चे.

आम जनता पार्टी के प्रत्याशी विनय कुमार पाण्डेय ने दाखिल किया नामांकन.

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत छठवे चरण में लोकसभा 60-डुमरियागंज में दिनांक 25 मई 2024 को मतदान दिवस है।नामांकन के पांचवेे दिन बिके हुए पर्चो का विवरण निम्न्वत है। रफीक पुत्र कुतबुद्दीन (स्वयं) निर्दल 01 सेट, रामधारी पुत्र मनराज (स्वयं) आजाद समाज पार्टी 01 सेट, दिनेशदत्त यादव पुत्र मिट्ठू प्रसाद द्वारा (राम कुमार यादव पुत्र मिट्ठू प्रसाद यादव) समाजवादी पार्टी 02 सेट, करीमुल्लाह पुत्र वकील (स्वयं) निर्दल 01 सेट, कृष्णमुरारी चौरसिया पुत्र अयोध्या चौरसिया (स्वयं) निर्देल 01 सेट, दिनेश चन्द्र पुत्र राम किशोर द्वारा (मो0 नदीम मिर्जा पुत्र मिर्जा मो0 अली) बहुजन समाज पार्टी (स्वयं) 02 सेट, पर्चे की बिक्री हुई। इसके साथ विनय कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्द्रदेव, आम जनता पार्टी द्वारा स्वयं नामांकन दाखिल किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *