Wed. Aug 28th, 2024

विधानसभा में मानसून सत्र की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक स्थगित,विधायक जनमेजय सिंह के निधन के कारण आज सदन में शोक प्रस्ताव के बाद हुआ स्थगित

ब्रेकिंग अपडेट/यूपी विधानसभा
दिनाँक-21-08-020

विधानसभा में मानसून सत्र की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक स्थगित,विधायक जनमेजय सिंह के निधन के कारण आज सदन में शोक प्रस्ताव के बाद हुआ स्थगितblank

कल 11 बजे होगी मानसून सत्र की कार्यवाही अब शनिवार को चलेगा सत्र, सर्वदलीय बैठक में लिया गया फैसला। सदन में शोक प्रस्ताव के बाद दो मिनट का मौन रखा गया।

विधायक जनमेजय सिंह केनिधन के कारण आज सदन शोक प्रस्ताव के बाद हुआ स्थगित।

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में फ़ैसला सर्वदलीय बैठक में बताया गया,आज शोकप्रस्ताव लिया जाएगा,उसके बाद सदन की कार्यवाही आज स्थगित हो जाएगी।

कल सदन बैठेगा सदन में कल पेश होगा 17 अध्यादेश,शनिवार को विधान सभा बैठेगी।

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रस्ताव पेश किया,

निवर्तमान सदस्य जन्मेजय सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव,2मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई, शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित,

आज का एजेंडा कल शनिवार को पूरा किया जाएगा शनिवार को सदन बैठेगा

(लखनऊ से डॉ,विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——–)

Related Post