सिद्धार्थनगर- दिनांक 19.10.2020
शराब तस्कर गिरफ्तार
थाना इटवा जनपद सिद्धार्थऩगर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेशानुसार *“रोकथाम तस्करी ”* अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में दिनांक 18.10.2020 को समय 19.30 बजे थाना इटवा के उ.नि. पप्पू कुमार मय पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 202/20 धारा 60 आबकारी अधि. के अभियुक्त चन्द्रप्रकाश उर्फ पंखा पुत्र मनी, सा. ऊँचडीह, थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर को ऊँचडीह नहर पुलिया के पास से 10 लीटर नजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
01. चन्द्रप्रकाश उर्फ पंखा पुत्र मनी, सा. ऊँचडीह, थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
उ.नि. पप्पू कुमार
का. अमरेन्द्र कुशवाहा