Wed. Mar 19th, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा (बनकटी) में कायाकल्प निरिक्षण को लेकर पैरामेडिकल स्टाफ के साथ हुई विस्तार से चर्चा

blankब्रेकिंग/फरेन्दा बनकटी
29/06-020

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा (बनकटी) में कायाकल्प निरिक्षण को लेकर पैरामेडिकल स्टाफ के साथ हुई विस्तार से चर्चा

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा बनकटी में कायाकल्प निरीक्षण के पूर्व अधीक्षक डॉ हीरा लाल ने सभी चिकित्साधिकारियों एवम पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बैठक कर 30 जून को होने वाले कायाकल्प निरीक्षणो के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा आहूत की गई।बैठक में डॉ0 एस पी वर्मा,डॉ0 विशाल चतुर्वेदी,डॉ0 प्रदीप यादव,डॉ0 अनिरूद्ध पाण्डेय,नेत्र परीक्षक अधिकारी ओ पी तिवारी,बी के मल्ल,काउंसलर विनोद गुप्ता और अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Post