दिनाँकः- 09.08.2021 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर :- एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 102 ग्राम अवैध मार्फिन कीमत करीब 32 लाख के साथ तीन नफर अंतरराष्ट्रीय तस्करों को किया गिरफ्तार
थाना ढेबरुआ व एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 102 ग्राम अवैध मार्फिन (कीमती करीब 32 लाख) के साथ तीन नफर अंतरराष्ट्रीय तस्करों को किया गिरफ्तार
डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व मादक पदार्थों के तश्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व दिनेश चन्द चौधरी, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के नेतृत्व में दिनांक 08.08.2021 को समय 20:30 बजे धनौरा पुलिया कस्बा बढ़नी के पास से थाना ढेबरुआ व एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को लगभग 102 ग्राम मार्फिन के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामद मार्फिन की अन्तराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 32 लाख है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 163/21, 164/21, 165/21 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1 रामकुमार अहिर पुत्र सरजू अहिर निवासी पडरिया थाना गनेशपुर जनपद कपिलवस्तु नेपाल ।
2 विजय कुमार गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी पडरिया थाना गनेशपुर जनपद कपिलवस्तु नेपाल
3 नरायन यादव पुत्र साधू यादव निवासी पडरिया थाना गनेशपुर जनपद कपिलवस्तु नेपाल ।
*बरामदगी का विवरण-*
102 ग्राम अवैध मार्फिन (कीमती करीब 32 लाख) ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
01. उ0नि0 जीवन त्रिपाठी स्वाट टीम प्रभारी जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. उ0नि0 विक्रम अजीत राय थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. हे0का0 सुनील कुमार सरोज थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- हे0का0 राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
05-का0 अवनीश सिंह एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- का0 पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
07-का0 मृत्युन्जय कुशवाहा एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
08. का. दिलीप द्विवेदी, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।