Mon. Aug 26th, 2024

सिद्धार्थनगर – एस0ओ0जी0 व पुलिस टीम के साथ हुए मुड़भेड़ में इनामिया लुटेरे के कब्जे से असलहा व जिंदा कारतूस के साथ मोटरसाइकिल बरामद

दिनांक 03-09-2021

सिद्धार्थनगर – एस0ओ0जी0 व पुलिस टीम के साथ हुए मुड़भेड़ में इनामिया लुटेरे के कब्जे से असलहा व जिंदा कारतूस के साथ मोटरसाइकिल बरामद

एस0ओ0जी0 व थाना शिवनगर डिडई पुलिस की संयुक्त टीम का लूट में वांछित व (जनपद- गोरखपुर व महराजगंज पुलिस द्वारा घोषित) इनामिया बदमाश/लुटेरे से हुआ मुठभेड़, कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा, एक अदद खोखा कारतूस सहित मोटरसाइकिल बरामद।

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण/गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 03-09-2021 को सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व अरूण चन्द्र, क्षेत्राधिकारी बांसी के नेतृत्व में भानू प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष थाना शिवनगर डिडई व जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 मय पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग तिलौली के पास कर रहे थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दुबौलिया से मसिना के रास्ते बस्ती को जाने वाला है, जो कुख्यात अपराधी है। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दुबौलिया से मसिना के रास्ते पर चेकिंग शुरू कर दिया गया, इसी दौरान एक व्यक्ति दुबौलिया की तरफ से मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिससे मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला को दाहिने हाथ में फायर आर्म की चोट लगने से घायल हो गए, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायर किया गया तो अभियुक्त हरिकृष्ण के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया l पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को घेरकर सुबह समय करीब 05:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ, घायल मुख्य आरक्षी व अभियुक्त को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठवल में भर्ती कराया गया ।

*पुलिस पूछ-ताछ*-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ-ताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त हरिकृष्ण पुत्र ब्रम्हानन्द निवासी ग्राम औरहियां थाना पनियरा जनपद महराजगंज जो छात्र जीवन से ही अपराध करने का आदी है वह जनपद महराजगंज, गोरखपुर व देवरिया में लूट, चोरी व डकैती की कई घटना को अंजाम दे चुका है महराजगंज का टॉप टेन का अपराधी है । वह जनपद गोरखपुर, महराजगंज से क्रमशः रु0 25000 /15000 का इनामिया है और जनपद देवरिया से वांछित है।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना शिवनगर डिडई पर *मु0अ0सं0 03/21 धारा 307 भादवि0 व धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर* आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* –
1-हरिकृष्ण पुत्र ब्रम्हानन्द निवासी ग्राम औरहियां थाना पनियरा जनपद महराजगंज |

*विवरण बरामदगी*–
1- एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा एवं एक अदद खोखा कारतूस ।
2- एक अदद मोरटसाइकिल (डिस्कवर रंग लाल ) वाहन नम्बर यू0पी0 51 K 5672

*अभियुक्त हरिकृष्ण का पूर्व का आपराधिक इतिहास* –
01-मु0अ0सं0 1355/14 धारा 394,411 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
02- मु0अ0सं0 187/14 धारा 379,411भा0द0वि0 थाना थाना सहजनवा गोरखपुर ।
03- मु0अ0सं0 145/14 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
04- मु0अ0सं0 155/15 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना सहजना जनपद गोरखपुर ।
05- मु0अ0सं0 36/18 धारा 392,411, 120बी भा0द0वि0 थाना बरहज जनपद देवरिया ।
06 मु0अ0सं0 433/15 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
07- मु0अ0सं0 NIL/14 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
08- मु0अ0सं0 330/18 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
09- मु0अ0सं0 172/18 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना बरहज जनपद देवरिया ।

*गिरफ़्तारी करने वाले पुलिस टीम का विवरण* –
1- भानू प्रताप सिंह थानाध्यक्ष थाना शिवनगर डिडई, जनपद सिद्धार्थनगर।

2- जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।

3-उ0नि0 धमेन्द्र प्रजापित, थाना शिवनगर डिडई, जनपद सिद्धार्थनगर।

4-उ0नि0 बैद्यनाथ शुक्ला, थाना शिवनगर डिडई, जनपद सिद्धार्थनगर।

5-मु0आ0 रमेश यादव, एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।

6- मु0आ0 राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।

7-मु0आ0 जय प्रकाश, थाना शिवनगर डिडई, जनपद सिद्धार्थनगर।

8- का0 वीरेन्द्र त्रिपाठी,एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।

9- का0 अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।

10- का0 पवन तिवारी,एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।

11- का0 मृत्युन्जय कुशवाहा, एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।

12- आशुतोष थाना शिवनगर डिडई, जनपद सिद्धार्थनगर ।

नोट- पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के *उत्साहवर्धन हेतु 10,000/- रुपए नगद पुरस्कार* दिया गया है ।

Related Post