सिद्धार्थनगर :- नदियों का जलस्तर बढ़ा, एन डी आर एफ ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा
*सिद्धार्थनगर:-* जनपद में पिछले 2 दिनों से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जरा रहा है लगभग सभी नदियां खतरे के निशान के पास पहुंच गई है जिसके कारण लो लैंड एरिया में पानी का भराव हो गया है पानी के भराव के कारण कई गांव मुख्य मार्ग से कट चुके हैं, जिला प्रशासन ने इन गांवों को मुख्य मार्ग से जुड़ने के लिए आवागमन हेतु लकड़ी के नाव की व्यवस्था किया है , इन प्रभावित गांवो का एन डी आर एफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपदा सलाहकार के साथ भ्रमण किया गया और गांव वालों के साथ बातचीत किया तथा उनको विश्वास दिलाया की एनडीआरएफ आपकी सेवा में सदैव तत्पर है |
और इसके साथ ही साथ प्रत्येक तहसीलों में आपदा से बचाव के तरीके पर आधारित ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत आज तहसील सभागार बांसी में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जो बांसी तहसील के एसडीएम श्री जग प्रवेश आईएएस की अध्यक्षता में संपन्न किया गया|