सिद्धार्थनगर -06/09/2021
सिद्धार्थनगर – राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पाण्डेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाटा खास में बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का दिया भरोशा..
News17 india editer in chief vijay kumar mishra.
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पाण्डेय व बाँसी विधान सभा के भावी प्रत्याशी ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अपने टीम के सदस्यों द्वारा हाटा खास का स्थलीय दौरा किया और वहां के बाढ़ प्रभावित लोगों एवम आमजनमानस की समस्याओं को सुनकर 60 घर के लोगो को जरूरत के हिसाब से आर्थिक मदद किया गया।
उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में में आप लोगो के साथ हमारी पूरी टीम के साथ आया हूँ आप लोगो का हमसे जितना सहयोग हो सकता है उतना आर्थिक व शारीरिक मदद करने का प्रयाश करूँगा।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय उनके साथ मे अशोक शास्त्रीजी मुस्तफा,सुमंथ व राधे, मकालू, विजय,नरेश,कन्हैया,राजेन्द्र,महेश व अन्य लोग उपस्थित रहे।
आर एस पाण्डेय राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बाँसी विधानसभा के भावी प्रत्याशी द्वारा निःशुल्क समाचार प्रकाशन हेतु…