Thu. Jan 9th, 2025

सिद्धार्थनगर – 01 नफर तस्कर को थाना कठेला समय माता पुलिस टीम द्वारा 516ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार

दिनाँकः- 05.09.2021 थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर – 01 नफर तस्कर को थाना कठेला समय माता पुलिस टीम द्वारा 516ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तारblank

थाना कठेला समय माता पुलिस टीम द्वारा 516ग्राम अवैध चरस (अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब लगभग 5 लाख रुपये) के साथ 01 नफर तस्कर को किया गिरफ्तार ।

डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व मादक पदार्थों के तश्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देश पर सौदागर राय प्रभारी निरीक्षक कठेला समय माता के नेतृत्व में दिनांक 005.09.2021 को समय 06.05 बजे तेनुआ बंधा के पास से थाना कठेला समय माता की पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 516 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-

1 सुखारी उर्फ सोबराती पुत्र मालगोदे अब्दुलरहमान निवासी टेउआ गान्ट टोला मोहम्मदपुर थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-

01-मु0अ0स0114/15 धारा-457,380,411IPC थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
02-मु0अ0स0 214/15धारा-3(1)यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
03-मु0अ0स0161/17धार-8/21/एनडीपीएस एक्ट थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
04-05/18धारा-3/25आर्म एक्ट थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
05-म0अ0स033/19धारा 3/5/25 थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
06-मु0अ0स0114/20धारा 3/25आर्मस एक्ट थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर

*बरामदगी का विवरण-*
516 ग्राम अवैधचरस (अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 05 लाख रु) ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
01. प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. उ0नि0 अशोक कुमार थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. हे0का0 सुरेश वरुण थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर ।
04-का0 रामसेवक यादव थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- का0 पप्पू यादव थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर

Related Post