Sun. Mar 16th, 2025

सीएचसी रतनपुर से 148 कोरोना नमूनों की जांच के लिये भेजा गया।

महराजगंज/रतनपुर

सीएचसी रतनपुर से 148 कोरोना नमूनों की जांच के लिये भेजा गया।blank
उत्तर प्रेदश के महराजगंज जिले में रविवार को आई रिपोर्ट में एक अधिकारी एवं चार कर्मचारी सहित 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया। अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही तमाम लोग परेशान हो उठे। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ गई। तुरंत महराजगंज जिला अधिकारी डॉंक्टर उज्ज्वल कुमार ने सभी जगह कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य लोगो को शिविर लगाकर जांच करने का आदेश दिया।जिसमें आज सोमवार को डॉक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में 148 लोगो का कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा गया।
जिसमे लैबटेक्नीशियन सी एच सी.बनकटा फरेन्दा गौरी शंकर त्रिपाठी ,नितेशविश्वकर्मा अनुराधा सिहं स्टाप नर्स ,पायलट महताब।
जिसमे सैम्पलिंग बीडीओ नौतनवां अजय कुमार यादव, एपीओ शशिकांत, एडीओ कोआपरेटिव् एवं कस्टम इंस्पेक्टर भगवान शाह उपस्थित रहे।

रिपोर्ट दीपक पांडेय नौतनवा

Related Post