सिद्धार्थनगर–27 अप्रैल 2022
अकरहरा ग्राम के तालाब में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की प्रक्रिया का निरीक्षण करते मुख्य विकास अधिकारी
सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आज दिनांक 27.4.2022 को जनपद में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने एवम मछली पालाको को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम अकरहरा में मछली पालन करने वाले कृषक के तालाब एवम मछली के बच्चे तैयार करने तथा अन्य प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया l मछली पालको द्वारा बताया गया कि मछली सीड बंगाल एवम उनका दाना आंध्र प्रदेश से मगवाया जा रहा है l जिसके इसकी लागत अधिक हो जाती है l
इनके द्वारा वर्तमान में 6 माह कल्चर करने वाली मछली रूपचंदा पंगेसियास एवं तिलापिया का पालन किया जा रहा है l सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य विकास योजना एवम अन्य सब्सिडी की योजना के अन्तर्गत कृषकों को नए तालाब निर्माण एवम सीड प्रोडक्शन यूनिट निर्माण तथा एफपीओ का गठन कर अधिक से अधिक शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाए l
मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को ग्राम में मनरेगा योजना से व्यक्तिगत तालाब खुदाई, नाला खुदाई तथा जल संरक्षण हेतु तालाब का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए गए l