दिनांक- 05 नवम्बर 2023
अखण्ड भारत कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह सम्पन्न
लखनऊ। शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था, 592k/853 के आचार्य पिंगल सभागार में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर आयरन लेडी श्रीमती इन्दिरा गांधी/वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह का विशाल आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डाक्टर कुसुम चौधरी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि यदुनाथ सुमन, विशिष्ट अतिथि-ओम प्रकाश नदीम , अति विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ कवि राम राज भारती, अतिथि कवि विमल बैरागी तथा चुस्त दुरुस्त सँचालन, वरिष्ठ कवयित्री वर्षा श्रीवास्तव ने किया। वाणी वन्दना कवयित्री डाक्टर नेहा कुमारी ने किया। वाणी वन्दना के उपरांत शुरुवात वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम मिश्र तूफानी ने तुफानी कविताएं सुना का सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर रेखा श्रीवास्तव, राजकुमारी गुर्जर, दीप्ति भूषण, शैलेश कुमार शैलेन्द्र, सौरभ कान्त बाजपेयी, आशुतोष श्रीवास्तव, डाक्टर नेहा कुमारी, प्रेम श॔कर शास्त्री बेताब, वेदान्त मिश्र, राम राज भारती, माहताब अली,राम शंकर वर्मा ,इन्द्र मोहन पाल,शगुन सिंह, ओमप्रकाश नदीम, बाल साहित्यकार अद्याँशी विकास मीनू, सँस्थापक अध्यक्ष एल0 पी0 गुर्जर लखनवी , यदुनाथ सुमन, अध्यक्षा -डाक्टर कुसुम चौधरी आदि ने अपनी बेहतरीन रचनाएँ सुनाकर सभी का मन मोह लिया। तालियों से आचार्य पिंगल सभागार गूँजता रहा।
कार्य समापन के अवसर पर संस्थापक/अध्यक्ष “गुर्जर लखनवी” ने समस्त साहित्यकारों का फूल माला अर्पण कर प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । तदोपरान्त स॔स्थापक एल0 पी0 “लखनवी” ने सभी का हृदय तल से आभार प्रकट करते हुए सभी साहित्यकारों से आने का विनम्र अनुरोध किया।कार्यक्रम बेहद शानदार सफल रहा। समारोह अगले कार्यक्रम तक के लिये अस्थगित कर दिया गया ।
भवदीय:– पण्डित बेअदब लखनवी