उत्तर प्रदेश/दिनांक 09 नवंबर 2024
अखिलेश यादव ने 08 साल के खजांची के जन्मदिन पर तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा पर किया तीखा प्रहार
खजांची जितना बड़ा हुआ है नोटबंदी की नाकामी उतनी दिखाई देने लगी है,नोटबंदी का असर स्लो पॉइज़न जैसा था,नौकरी पेशा,दुकानदार,रेड़ी पटरी वाले सबको शिकार बनाया-अखिलेश यादव
एनकाउंटर करने वालों का काउंट डाउन शुरू हो चुका है ,उपचुनाव से इसकी शुरुआत होगी -अखिलेश यादव
संतों में झगड़ा करने का काम सरकार के लोग करवा रहें हैं – अखिलेश यादव
व्यक्ति वस्त्रों से नहीं वचन से योगी होता है – अखिलेश यादव
नोटबंदी की लाइन में जन्मा ख़ज़ांची 8साल का हो गया और नोटबंदी की नाकामयाबी का इतिहास भी इतने ही साल पुराना हो गया- अखिलेश यादव
-नोटबंदी दुनिया के आर्थिक इतिहास की सबसे भ्रष्ट घटना है,नोटबंदी भाजपा के भ्रष्टाचार का महासागर साबित हुई- अखिलेश यादव
-नोटबंदी के समय जितने भी दिखावटी लक्ष्य रखे गये थे उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ,नोटबंदी का असर Slow Poision जैसा हुआ, पिछले 8 साल में इसने किसान, मज़दूर, मध्य वर्ग, नौकरीपेशा, पेशेवर लोग और छोटे दुकानदार- व्यापारी, रेहड़ी-पटरी-फेरीवालें सबको अपना शिकार बनाया।
-नोटबंदी, भाजपा की वोटबंदी का कारण बनी है,नोटबंदी ने मंदी लाकर बहुत सारे काम-कारख़ानों पर ताला लगाया है अब यही भाजपा की सत्ता की तालेबंदी करेगी।
लखनऊ: अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार अहंकार में संविधान भी भूल गई, सुप्रीम कोर्ट ने जो भाजपा सरकार को कहा किसी सरकार को नहीं कहा,जुर्माना लगाया। सीएम योगी के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी आँखें चेक करवानी चाहिए, NCRB के आँकड़े उन्हें चेक करने चाहिये,उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अधिकारियों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है,लेकिन जनता भाजपा के साथ नहीं है,सरकार को झूठ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्नदाता रवी फसल की बुवाई के लिए खाद नहीं मिलने के कारण सरकारी एजेंसियों पर कई घंटे तक लाइन लगाकर खड़ा है,लेकिन उनकी आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है, उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में किसान खाद के लिए कतार में खड़ा है…किसान को कब खाद मिलेगी उसको पता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसी जगह नहीं होगी जहाँ किसान लाइन में न खड़ा हो,रात में किसान लाइन लगा रहें हैं खाद के लिये,लेकिन भाजपा के लोगों को प्रदेश के किसान से कोई प्रेम नहीं है, बीजेपी के लोग खाद माफियाओ के साथ मिलकर काला बाजारी करवा रहें हैं।
भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बेरोजगार नौजवानों को भाजपा सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है,उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार पारदर्शी पूर्ण तरीके से बिना पेपर लीक हुए नकल विहीन परीक्षा करवाकर भी नौकरी नहीं देना चाहती है !!