थाना सिद्धार्थनगर /
दिनाँक 13-01-2022
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सिद्धार्थनगर ने पुलिस को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर किया सम्मानित..
डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण और प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में विगत दिनों में एसओजी, सर्विलांस और थाना सिद्धार्थनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत नगर क्षेत्र के ही निवासी एक व्यापारी की पेचकश मारकर घायल कर देने वाली घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया था,और घटना से संबंधित अपराधीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था ।
इस घटना के सफल अनावरण से प्रसन्न एवम गदगद व्यापार मंडल ने आज थाना सिद्धार्थनगर प्रांगण में पहुंचकर प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर व तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर, उप निरीक्षक जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी सर्विलांस, उप निरीक्षक अजय नाथ कनौजिया, प्रभारी कस्बा, उप निरीक्षक शशांक सिंह, प्रभारी जेल रोड तथा पूरी टीम का सम्मान करते हुए अंगवस्त्र मय पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मीडिया तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति भी उपस्थित रहे । व्यापार मंडल द्वारा पुलिस को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रदीप कुमार क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि घटना का अनावरण करना पुलिस का कर्तव्य है और पुलिस निरंतर अपना काम करती है परंतु किसी कार्य पर प्रसन्न होकर उस पर आभार व्यक्त करना यह व्यापार मंडल के द्वारा हम लोगो का इस तरह से स्वागत करके वास्तव में बड़प्पन का कार्य किया है । इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल द्वारा इसी प्रकार पुलिस का निरंतर सहयोग बनाए रखने और अपने-अपने मोहल्लों में पहरेदार की व्यवस्था करने की अपेक्षा भी की गई। जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त आयोजन के लिए व्यापार मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।