Fri. Mar 28th, 2025

अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा प्रदीप कुमार सोनी को पूर्वांचल अध्यक्ष (हिंदू श्रमिक सभा) के पद पर किया गया मनोनीति…

दिनाँक-05/02/2022

अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा प्रदीप कुमार सोनी को पूर्वांचल अध्यक्ष (हिंदू श्रमिक सभा) के पद पर किया गया मनोनीति…

अखिल भारत हिंदू महासभा के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अवगत कराना है कि बनारस जनपद के जिला अध्यक्ष एडवोकेट विशाल नारायण सिंह की संस्तुति पर प्रदीप कुमार सोनी को पूर्वांचल अध्यक्ष (हिंदू श्रमिक सभा) का दायित्व दिया जाता है, और इनसे यह आशा की जाती है कि पूर्वांचल में श्रमिक सभा का विस्तार करेंगे और अपनी कार्यकारिणी का जल्द से जल्द गठन कर अवगत कराने की कृपा करेंगे ।

प्रदीप सोनी बहुत ही सक्रिय एवं सामाजिक व्यक्ति हैं वर्तमान समय में (Tyregel Technologies Pvt. Ltd) निदेशक के साथ साथ यू.पी.डी.सी.ए के संयोजक भी हैं। प्रदीप सोनी से आशा की जाती है कि अपने अनुभवों का प्रयोग करते हुए अपने दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन करेंगे। हिंदू श्रमिक सभा की पूरी प्रदेश कार्यकारिणी प्रदीप सोनी से आशा करती है पूर्वांचल के सभी जनपदों में यह शीघ्र से शीघ्र कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इनके प्रयासों से पंडित मदन मोहन मालवीय के हिंदू राष्ट्र की संकल्पना साकार होगी धन्यवाद।

” गोपी कृष्ण/प्रदेश अध्यक्ष(श्रमिक सभा) अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश”

Related Post