लखनऊ/दिनाँक–14/02/2022
अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा पुलवामा में आतंकीयों के कायराना हमले में शहीद जवानों को नमन कर/नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई..
लखनऊ। आज अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज ही के दिन आतंकियों के कायराना हमले में शहीद उन वीर सपूतों को महानगर अध्यक्ष की मौजूदगी में भारत माता की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले माँ भारती के लाल को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा 1090 गोमती नगर में आयोजित की गई,श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, श्रमिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपी किशन, कार्यकारी अध्यक्ष विपिन सक्सेना, लखनऊ महानगर अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, श्रमिक सभा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला एवम उपस्थिति कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की रक्षा करने वाले वीर सपूत शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।