Fri. Jan 3rd, 2025

अखिल भार0 रेलवे इंजी0 फेडरेशन “AIREF” का दिवार्षिक महाधिवेशन की बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन हुआ

blank

लखनऊ/दिनांक 07 जुलाई 2024

अखिल भार0 रेलवे इंजी0 फेडरेशन “AIREF” का दिवार्षिक महाधिवेशन की बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन हुआ

महाधिवेशन की बैठक में रेलवे के जेई, एस.एस.ई को ग्रुप बी के पदों में करने की मांग की गई.

लखनऊ। आज दिनांक 07 जुलाई 2024 को अखिल भारतीय रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन (AIREF) का दिवार्षिक महाधिवेशन आर. के. होटल बिजनौर रोड लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी जोन के लगभग 250 इंजीनियर्स उपस्थित हुए और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें बी पी. दास को राष्ट्रीय महासचिव, एसडी चतुर्वेदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिवकांत को राष्ट्रीय संगठन महासचिव एसके पाण्डेय को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, मनोज पाण्डेय को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, संजीव मुखर्जी को राष्ट्रीय ऑडिटर आदि पदों पर सर्व सम्मति से चुना गया। रेलवे के जेई, एसएसई को ग्रुप बी पदों में करने की मांग की गई। मंच का संचालन पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश यादव ने किया।

इस मौके पर राम औतार प्रसाद, एके त्यागी, जीआर पन्नु, आरके पाण्डेय, आरपी शर्मा, एके वर्मा, एचएस. भदौरिया, शैलेन्द्र सिंह, विनोद सचान आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में उपस्थिति लोगो को धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464