Fri. Mar 28th, 2025

अगले चुनाव आने तक हमारा धरना जारी रहेगा-विधायक विनय वर्मा

blank

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर – दिनांक – 14 सितंबर 2024

अगले चुनाव आने तक हमारा धरना जारी रहेगा-विधायक विनय वर्मा

विधायक ने कहा क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है,उसी जनता को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठा हूं।जब तक जिले की कप्तान का स्थानांतरण नहीं होगा,तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिसर स्थिति गांधीजी की मूर्ति के पास अपने समर्थकों के साथ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे आज पाचवां दिन हो गया है। मगर अब तक शासन प्रशासन के तरफ से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिल रहा है।

आपको बता दें कि एक दशक पूर्व यदि सत्ता पक्ष का कोई विधायक धरने पर बैठने के लिए कहता था शासन और प्रशासन में हलचल मच जाती थी। मगर भाजपा सरकार अपना दल (एस) गठबंधन के विधायक की बातों पर कोई विचार तक नहीं कर रहा है,यदि इसी तरह धरने पर बैठे विधायक की मांग को अनसुना किया गया तो इसका बुरा असर क्षेत्र की अगल बगल के जिलों के अलावा प्रदेश तक पड़ेगा। सूत्रों की माने तो क्षेत्र की जनता दबी जुबान में कह रही है कि जब एक विधायक का इस सरकार में सुनवाई नहीं है तो हम जैसे गरीब जनता की आवाज को कौन सुनेगा। एक बात आपको और बताना जरूरी है कि कहीं न कहीं इसका बुरा असर पार्टी की छबि को धूमिल कर रहा है। जिसका डैमेज कंट्रोल करना बड़ा मुश्किल होगा। इससे कहीं न कहीं पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है।

विधायक विनय वर्मा अपने क्षेत्र के एक थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे मगर पुलिस कप्तान ने उनकी बात नहीं मानी तो वह कप्तान के खिलाफ ही संघर्ष पर उतर आये और धरने पर बैठ गये,प्रकरण एक दलित व्यक्ति मृतक मायाराम के परिवार को इंसाफ दिलाने को लेकर है।

विधायक विनय वर्मा शोहरतगढ़ क्षेत्र के विधायक हैं,उनके विधानसभा क्षेत्र में एक गांव अकरा है,उसी गांव के एक दलित युवक की अवैध खनन के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से नीचे दबकर मौत हो गई थी। मगर उस गरीब परिवार की बात पुलिस ने नहीं सुनी। इस मामले को विधायक विनय वर्मा ने जिले की उच्चाधिकारियों व पुलिस कप्तान से जांच की मांग किया था। विधायक के कहने पर भी कार्रवाई नहीं की गई। विधायक ने मुख्य सचिव, आईजी ला एंड आर्डर, डीजीपी, विधानसभा अध्यक्ष,प्रमुख सचिव गृह आदि सबसे फरियाद किया था,विधायक ने मुख्यमंत्री योगी से भी कहा था,विधायक को मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया है कि मृतक मायाराम के मामले में कार्रवाई हो गई है। मगर विधायक ने कहा कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री को भी गलत सुचना देकर उनको गुमराह किया। इसके बाद विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हमारे पास धरने पर बैठने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं था।

विधायक विनय वर्मा के धरने का शासन प्रशासन द्धारा कोई संज्ञान में न लेने के विषय में उन्होंने कहा कि मै जनता के लिए लड़ता रहता हूं। मै इस धरने से हटूंगा नहीं चाहे अगला चुनाव आ जाये। उनका कहना है कि जनता ही मूलभूत सुविधाओं के लिए अपना जनप्रतिनिधि चुनती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ही हमारा सब कुछ है,चाहते तो हम भी जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह गांधीजी के तीन बंदर की तरह चुप रहते। न कुछ देखते, न कुछ सुनते,न कुछ बोलते, जनता के इंसाफ व न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठा हूं। जनता ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। जनता के लिए मै सदैव लड़ूंगा। यह अनशन तब तक चलेगा जब तक जिले की कप्तान का स्थानांतरण नहीं हो जाता। चाहे हमको अगले चुनाव तक इंतजार क्यों न करना पड़े।

विधायक विनय वर्मा,302 विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ जनपद – सिद्धार्थनगर उत्तर- प्रदेश

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *