Thu. Jan 2nd, 2025

अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से पुलिस जवान देवानंद हुए शहीद/प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते समय हुई घटना..

blank blank

दिनांक 16 नवंबर 2023 जनपद सिद्धार्थनगर

अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से पुलिस जवान देवानंद हुए शहीद/प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते समय हुई घटना..

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा ड्यूटी के दौरान शहीद हुए मुख्य आरक्षी देवानन्द को पुलिस लाइन में अश्रुपूरित आँखों के साथ पुष्पचक्र एवं पुष्प अर्पित कर शोक सलामी दी गयी एवं परिवारजन को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारी सदर व इटवा व पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 16 नवंबर 2023 को मूर्ति विसर्जन ड्यूटी के उपरान्त सड़क दुर्घटना में शहीद हुए मुख्य आरक्षी देवानन्द के पार्थिव शरीर को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अन्तिम दर्शन किये गये एवं दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए अश्रुपूरित आँखों के साथ पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर शोक सलामी दी गयी। इसके अलावा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा भी भावभींनी श्रद्धांजलि दी गयी।पुलिस अधीक्षक द्वारा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी गयी व ढांढ़स बंधाया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारी सदर व इटवा, प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464