Fri. Mar 28th, 2025

अनागत साहित्य संस्थान का सम्मान समारोह व कवि समागम में कुलदीप कलश को अनागत मार्तण्ड व डॉ सुधा मिश्रा को मिला अनागत चन्द्रिका सम्मान

लखनऊ दिनांक – 11 सितम्बर 2022

अनागत साहित्य संस्थान का सम्मान समारोह व कवि समागम में कुलदीप कलश को अनागत मार्तण्ड व डॉ सुधा मिश्रा को मिला अनागत चन्द्रिका सम्मान

blank blank

आज अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में लखनऊ के त्रिवेणी नगर में पण्डित बेअदब लखनवी के संयोजन व डॉ रेनु द्विवेदी के कुशल संचालन में आयोजित सम्मान समारोह एवं अनागत मासिक कवि समागम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर छंदकार मुकेश कुमार मिश्र की सुन्दर वाणी वंदना से हुआ। समारोह की अध्यक्षता सुलतान पुर से पधारे वरिष्ठ साहित्य कार व पूर्व प्रधानाचार्य राम दुलारे सिंह “सुजान” ने की। मुख्य अतिथि राज किशोर “किशोर” व विशिष्ट अतिथि ओज के सशक्त हस्ताक्षर जमुना बक्श सिंह “निर्भय” रहे।
पण्डित बेअदब लखनवी, राम दुलारे सिंह “सुजान”, राज किशोर ” किशोर “, रेनु द्विवेदी, मुकेश कुमार मिश्र, कुलदीप कलश, संतोष ” कौशिल “, सुधा मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्र, गुर्जर लखनवी, प्रेम चंद श्रीवास्तव, विपिन मलिहाबादी, संध्या त्रिपाठी, संजय सागर, नमिता सिंह, रश्मि लहर सहित संस्थापक अध्यक्ष व अनागत कविता आन्दोलन के प्रणेता डॉ अजय प्रसून ने भी अनागत काव्य गोष्ठी में अपनी श्रेष्ठतम रचनाओं का पाठ किया। समारोह के मध्य डॉ अजय प्रसून, संयोजक पण्डित बेअदब लखनवी व समारोह अध्यक्ष रा दुलारे सिंह ” सुजान ” आदि द्वारा अंग वस्त्र व सम्मान पत्र प्रतीक चिह्न प्रदान कर कुलदीप कलश को अनागत मार्तण्ड सम्मान व डॉ सुधा मिश्रा को अनागत चंद्रिका सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ अजय प्रसून के धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत समारोह के स्थगन के साथ दिनांक 28 सितम्बर 2022 को पुस्तक मेला सांस्कृतिक पण्डाल में समय 11:00 बजे से अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान की आगामी काव्य गोष्ठी, डॉ अजय प्रसून की नवीनतम प्रकाशित काव्य कृति “मन बुद्ध हो जाए” दोहा संग्रह के लोकार्पण समारोह में पुनः सम्मिलित होने की घोषणा की गई।

प्रेस विज्ञप्ति:–पण्डित बेअदब लखनवी

Related Post