सिद्धार्थनगर
दिनांक 28-07-2020
अनिल राय पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने पुलिस लाइन सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक की
आज दिनांक 28-07-2020 को अनिल राय, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती एवं विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ- नगर द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण के साथ समीक्षा बैठक कर कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम के सम्बन्ध में तथा आगामी त्यौहार बकरीद एवं रक्षाबन्धन की तैयारियों की समीक्षा की गयी । महोदय द्वारा मासिक अपराध/कानून-व्यवस्था तथा जनपद के विभिन्न थानों के टॉप-10, सक्रिय एवं क्रियाशील अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी और अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपने-अपने क्षेत्र में किए गये प्रयासो के बारे में पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती को अवगत कराया गया ।
महोदय द्वारा जनपद के समस्त थानों, पुलिस लाइन्स व पुलिस कार्यालयों में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क व हैण्ड्सफ्री सैनिटाइजेशन मशीन लगाए जाने की सराहना की गई ।