Thu. Mar 13th, 2025

अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों का गिरोह जेवरात, नगदी, अवैध शस्त्र तथा मादक पदार्थं के साथ गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर / थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर-दिनाँक 14.01.2021

अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों का गिरोह जेवरात, नगदी, अवैध शस्त्र तथा मादक पदार्थं के साथ गिरफ्तारblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी,सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनाँक 13.01.2021 को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम व एसओजी टीम सिद्धार्थनगर को संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेकिंग के दौरान मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एवं जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर चोरी के सामान के साथ जमुआर नाला पुल पर नेपाल जाने के फिराक में वाहन का इऩ्तजार कर रहे हैं । उक्त सूचना पर विश्वास कर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम व एसओजी टीम सिद्धार्थनगर द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर पहुँचकर मुखबीर द्वारा बताये गये व्यक्तियों को घेरकर, समय 20.40 बजे पकड़ लिया गया व नाम, पता पूछा गया तो अपना नाम 1- असलम 2- मोहम्मद रईश 3– राजाराम उर्फ गोठे 4- राजेश कुमार लोधी बताये । नियमानुसार जामातलाशी लेने पर जेवरात, नगदी , अवैध कट्टा मय कारतूस व प्रतिबंधित नशीली गोली व गाँजा बरामद हुआ । उक्त अभियुक्तों से पूछताछ पर बताये कि यह जेवरात, नगदी थाना सिद्धार्थगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मधुकरपुर में अधिवक्ता के घर से चोरी किये थे व टी0वी0एस0 एजेन्सी मधुकरपुर से चोरी कम्प्यूटर व डी0वी0आर0 में फोटो आने के डर से जलाकर नष्ट करने का प्रयास किये एवं पिठनी बुजुर्ग के चोरी के सामान हैं तथा थाना ढेबरूआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुलसियापुर ,थाना इटवा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा इटवा तथा थाना रूधौली जनपद बस्ती क्षेत्रान्तर्गत चोरी के हैं । हम लोगों का एक साथी अजय ग्राम मधुकरपुर में वकील साहब के घर चोरी का अधिकांश जेवरात को नेपाल बेचने गया है । अभियुक्तगण उपरोक्त के गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 26/2021 धारा -8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम असलम, मु0अ0सं0 27/2021 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम रईश, मु0अ0सं0 28/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम राजाराम उर्फ गोठे , मु0अ0सं0 29/2021 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजेश कुमार लोधी पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । चोरी के बरामद जेवरात एवं नगदी के संबंध में संबंधित थानों पर सम्पर्क स्थापित कर कार्यवाही करने हेतु बताया गया ।
*गिरफ्तार शातिर चोरों / अभियुक्तगण का नाम, पता-*
1- असलम पुत्र शाह मोहम्मद निवासी खजुरिया थाना व जिला सिद्धार्थनगर ।
2- मोहम्मद रईश पुत्र मो0 इस्लाम निवासी खजुरिया थाना व जिला सिद्धार्थनगर ।
3- राजाराम उर्फ गोठे पुत्र स्व0 चन्द्रबली निवासी ग्राम खजुरिया थाना व जिला सिद्धार्थनगर
4-राजेश कुमार लोधी पुत्र स्व0 शिव प्रसाद निवासी बेलसड़ थाना व जिला सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी का विवरण-*

1- 56500.00 हजार रूपये नगद ।
2-01 अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3- 01 जोड़ी कान का टप्स,
4- 01 अदद अंगूठी
5- 03 अदद कान की झुमका
6- 01 अदद नाक की कील
7- 01 अदद मांगटीका पीली धातु का
8- 01 जोड़ी कान का झुमका
9-01अदद अंगुठी
10- 01 जोड़ी पीली धातु का कान का सहारा
11- 01अदद मंगलसूत्र मय लाकेट
12- 01 अदद मंगल सूत्र का चेन
13- 03 अदद सफेद धातु का सिक्का,
14- 01 जोड़ी पाजेब सफेद धातु का
15-08 अदद पैर का बिछुवा
16- 05 जोड़ी पायल सफेद धातु
17- डेढ किलो प्रतिबन्धित नाजायज गांजा
18- 2400 प्रतिबन्धित नशीली गोली अल्प्राजोलम
19- कम्प्यूटर DVR के जले हुए अवशेष
20- 01 अदद R.C. पेपर, 01 अदद DL
*अपराध करने का तरीका-*
पूछ-ताछ करने पर बताया कि हम लोगों का चोरों का संगठित गिरोह है तथा नेपाल में किराये का मकान लेकर अस्थायी रूप से रहते है । सप्ताह में दो-तीन बार सिद्धार्थनगर व आस पास के जिलों में पैदल घुम-घुमकर चोरी करते है । हमलोग रात में पुआल या भूसा में छिपकर सो जाते है तथा रात्रि होने पर बन्द घरों में ताला तोड़ कर चोरी कर लेते है। चोरी का सामान ज्यादातर नेपाल में बेचते है । सिद्धार्थनगर में राजराम उर्फ गोठे द्वारा सोना-चाँदी व अन्य सामान बेचा जाता है ।

*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1- प्र0नि0 राधेश्याम राय , थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 पंकज पाण्डेय प्रभारी एसओजी सिद्धार्थनगर ।
3- उ0नि0 अजय सिंह, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4-उ0नि0 चन्दन , थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
6- मुख्य आरक्षी आनन्द प्रकाश यादव, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
7- मुख्य आरक्षी विरेन्द्र तिवारी, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
8-आरक्षी विवेक मिश्र, सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर ।
9- आरक्षी अवनीश सिंह, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
10- आरक्षी पवन तिवारी, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
11- आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
12- आरक्षी अखिलेश यादव एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
13- आरक्षी मंजीत सिंह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
14- आरक्षी रामप्रवेश यादव, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
*01असलम पुत्र शाह मोहम्मद का आपराधिक इतिहास -*
1-मु0अ0सं0-1736/17 धारा- 457,380,411 भादवि
2-मु0अ0सं0-04/18 धारा- 457,380,411 भादवि
3-मु0अ0सं0-22/18 धारा- 457,380,411 भादवि
4-मु0अ0सं0-148/19 धारा- 457,380,411/413 भादवि
5- मु0अ0सं0-166/19 धारा- 457,380,411/413 भादवि
6-मु0अ0सं0 – 170/19 धारा 41/411/413 भादवि
7-मु0अ0सं0- NIL /19 धारा 3(3) गुण्डा अधि0
8-क्र0सं0 -88/19 धारा 110 जी सीआरपीसी
9-मु0अ0सं0- 294/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर अधिनियम
10-मु0अ0सं0- 14/2020 धारा -457, 380, 411, 413 भा.द.वि.
11-मु0अ0सं0- 16/20 धारा – 8/21 एनडीपीएस एक्ट
12-मु0अ0सं0-341/2020 धारा- 457, 380, 411 भादवि
13-मु0अ0सं0 -18/2021 धारा -457, 380, 411 भादंवि
14- मु0अ0सं0 -25/2021 धारा- 457, 380, 411 भादंवि
15 – मु0अ0सं0- 26/21 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट
16- मु0अ0सं0 – 317/20 धारा-457, 380, 411 भादवि थाना ढेवरुआ
17- मु0अ0सं0- 252/20 धारा – 453, 380, 511 भादवि थाना इटवा
18- मु0अ0सं0 -201/20 धारा -457, 380 भादवि थाना रूधौली जनपद- बस्ती
*02-मोहम्मद रईश पुत्र मो0 इस्लाम का आपराधिक इतिहास -*
1-मु0अ0सं0 337/09 धारा- 356, 411 भा.द.वि. इटवा
2-मु0अ0सं0 654/09 धारा- 294 भादवि सिद्धार्थनगर
3-मु0अ0सं0 18/12 धारा- 110 सीआरपीसी सिद्धार्थनगर
4-मु0अ0सं0 606/14 धारा- 379 भादवि सिद्धार्थनगर
5- मु0अ0सं0 566/17 धारा 380, 411 भादवि सिद्धार्थनगर
6- मु0अ0सं0142/18 धारा 457, 380 भा.द.वि. सिद्धार्थनगर
7- मु0अ0सं0145/18 धारा 457, 380 भा.द.वि. सिद्धार्थनगर
8- मु0अ0सं0150/18 धारा 379 भादवि सिद्धार्थनगर
9- मु0अ0सं0 264/18 धारा- 457, 380 भादवि
10– मु0अ0सं0 274/18 धारा- 41/411/413/419/420/467/468/471 भादवि
11- मु0अ0सं0 276/18 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट
12- मु0अ0सं0358/18 धारा- 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट
13-मु0अ0सं0-341/2020 धारा- 457, 380, 411 भादवि
14-मु0अ0सं0 -18/2021 धारा -457, 380, 411 भादंवि
15– मु0अ0सं0 -25/2021 धारा- 457, 380, 411 भादंवि
16 – मु0अ0सं0- 27/21 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट
17– मु0अ0सं0 – 317/20 धारा-457, 380, 411 भादवि थाना ढेवरुआ
18– मु0अ0सं0- 252/20 धारा – 453, 380, 511 भादवि थाना इटवा
19- मु0अ0सं0 -201/20 धारा -457, 380 भादवि थाना रूधौली जनपद- बस्ती

*नोट- उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 5000/- नगद पुरस्कार दिया गया ।*

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post